हवन -पूजन के साथ बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नवीन शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ ई एम बी अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।

शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

भेल ई. एम. बी. रानीपुर हरिद्वार द्वारा संचालित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 1 में आज नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 का प्रारंभ हवन -पूजन व कीर्तन के कार्यक्रम के साथ किया गया।

इस अवसर पर भेल ई. एम.बी के सहअध्यक्ष कपिल यादव, सचिव संदीप सलूजा व संयुक्त सचिव दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे। इनके साथ-साथ भेल ई. एम.बी. के पूर्व सचिव अनूप गोयल व सहध्यक्ष विनीत जैन भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने मां दुर्गा तथा मां सरस्वती पर माल्यार्पण कर तथा हवन में आहुति डालकर भेल तथा भेल ई. एम. बी.के उत्थान की भगवान से कामना की । उन्होंने कहा कि जिस जगह मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, मां दुर्गा का पूजन किया जाता है, उस स्थान पर सभी की कृपा लगातार बरसती है तथाउनकी कृपा से छात्र छात्राएं अपना उज्जवल भविष्य बनाकर माता-पिता व देश का सर गर्व से ऊंचा करते हैं। विद्यालय के अनुशासन प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने कहा कि आज से विद्यालय में नवीन शिक्षण सत्र 2025- 26 आरंभ होने जा रहा है इसी कारण से सभी ने विद्यालय में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को अपना आशीर्वाद प्रदान किया है। सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को तिलक करके, मिष्ठान देकर तथा पेन देकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों में उपदेश, आनंद राजपूत, देवेंद्र सिंह भाटी, प्रेरणा शर्मा, विभा पांडे, संध्या शर्मा,अलका शर्मा, शिखा , संदीप गोयल,अब्दुल रहमान, राजीव कुमार, उमेश बहुगुणा, सुनील सैनी, निखत परवीन, राजकुमार,राजीव सिंह, अजय कुमार, राम अवध, मुकेश,अन्नपूर्णा, राजवती, पुष्पा, गीता आदि सहित छात्र-छात्राएं शुभम, टीना,प्राची,खुशी, महविश,कनक, अमन, अंश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.