ट्रैफिक डायरेक्टर IG नारायण सिंह नपच्याल ने हरिद्वार पहुंच कर जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक की।

Police प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article

ट्रैफिक डायरेक्टर IG नारायण सिंह नपच्याल ने हरिद्वार पहुंच कर जनपद पुलिस मुख्यालय में SSP सहित जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक आयोजित की।

चारधाम यात्रा, कांवड़ मेला व 2027 कुंभ मेला के लिए यातायात व्यवस्था की रूपरेखा को जांचा

आधुनिक तकनीकी बेहतर प्रबंधन कर नए यातायात प्लान बनाने को लेकर की गई चर्चा

सुचारू ट्रैफिक मैनेजमेंट हेतु चिन्हित किए पार्किंगों का निरीक्षण करने हेतु किया निर्देशित

ट्रैफिक डायरेक्टर उत्तराखंड, पुलिस महानिरीक्षक नारायण सिंह नपलच्याल द्वारा हरिद्वार पहुँच कर जनपद पुलिस मुख्यालय में एसएसपी सहित जनपद के अन्य राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक की गई। बैठक में चार धाम यात्रा, कांवड़ मेला व कुंभ मेला 2027 के दृष्टिगत तैयार की गई यातायात व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा करते हुए तकनीकी का प्रयोग कर नए एवं बेहतर ट्रैफिक प्लान को तैयार करने तथा पार्किंग हेतु चिह्नित किए गए नए स्थलों पर भौतिक रूप से जाकर निरीक्षण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही यातायात दबाव वाले प्वाइंटों, पार्किंगों का निरीक्षण कर कमियों को समय से दूर करने हेतु अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर आई जी नारायण सिंह नपच्याल को हरिद्वार पुलिस गार्डन ऑफ़ ऑनर दिया गया ।

बैठक में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एडिशनल एसपी लोकजीत सिंह, एएसपी सदर जितेन्द्र चौधरी, सीओ सिटी शिशुपाल नेगी, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा, सीओ बुग्गावाला संजय चौहान, सीओ ट्रैफिक हरिद्वार सुरेन्द्र प्रसाद बलुनी, सीओ ट्रैफिक रुड़की राकेश रावत सहित सिटी क्षेत्र के थाना प्रभारी, सी.पी.यू. प्रभारी एवं यातायात उपनिरीक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.