हरिद्वार पुलिस ने हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे कापर्दाफाश करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार और रुड़की के बाद आया कलियर का नबर, जिस्मफरोशी में संलिप्तो पर हरिद्वार पुलिस की चोट।

पुलिस की छापेमारी में 04 महिलाएं और 05 पुरुष आए गिरफ्त में।

हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा।

बोले एस.एस.पी.- “धार्मिक स्थलों सहित हरिद्वार जिले की गरिमा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी, गलत को बख्शा नही जाएगा”

एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन गेट एवं रुड़की बस अड्डे पर छापेमारी हमने स्पष्ट लहजे में जिस्मफरौशी के शौकिनों को संदेश दिया था कि अपने ये शौक जल्द से जल्द छोड़ दें वरना कानूनी कार्यवाही का सामना करें। लेकिन कुछ तत्व अपनी आदतों से ऐसे मजबूर हैं कि उन्हे प्यार की भाषा समझ ही नही आती है। तो कहे मुताबिक कार्यवाही जारी रखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर ईद के त्योहार के दौरान थाना कलियर एवं A.H.T.U. की संयुक्त पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पवित्र धार्मिक स्थल पिरान कलियर में हेल्थ क्लब की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार के कारोबार संलिप्त 09 लोगों को हिरासत में लिया।

नयी बस्ती पिरान कलियर स्थित बॉबी इन्जॉय हेल्थ क्लब पर छापा मारने पहुंची संयुक्त पुलिस टीम ने आपत्तिजनक सामग्री के साथ 04 महिलाओं और 05 पुरुषों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ थाना कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। इस दौरान फरार बॉबी और अय्युब की तलाश की जा रही है।

इस गिरोह के सदस्य बाहर से गरीब महिलाओं/ लड़कियों से पैसा कमाने के नाम पर अपने हेल्थ क्लब लेकर आते थे और ग्राहक खोज जिस्मफरौशी का धंधा करवाकर पवित्र धार्मिक स्थल की गरिमा व माहौल खराब कर रहे थे।

पकड़े गए युवक-
1. सुहैल पुत्र मुस्तकीम नि0 बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र-22 वर्ष
2. मोनू उर्फ मकर सिंह पुत्र बीरबल निवासी मानक पुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार (उम्र- 25 वर्ष
3. जुल्फकार पुत्र शकील निवासी बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र-22 वर्ष
4. साहिल पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार (उम्र- 20 वर्ष)
5. शालीम पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार (उम्र- 19 वर्ष)

फरार आरोपी-

1 अय्युब नि0 ग्राम व थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार

2 बाँबी नि0 मकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार (हेल्थ क्लब मालिक)
बरामदगी-

आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि

पुलिस टीम-

1. थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार

2. व0उ0नि0 बी0एस0 चौहान

3. म0उ0नि0 एकता मंमगाई

4. म0उ0नि0 एकता मंमगाई

5. हे0का0 सोनू कुमार

6. का0 जितेन्द्र सिंह

7. का0 विक्रम चौहान

8. म0का0 सरिता राणा

9. म०हो0 गा० सर्विष्ठा

10. कास्टेबल चालक नीरज राणा

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम हरिद्वार-

1. म0उ0नि0 राखी रावत

2. का0 जयराज

Leave a Reply

Your email address will not be published.