आज राज्य के देहरादून ,चंपावत, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में मौसम का येलो अलर्ट जारी है अर्थात यहां हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।जबकि हरिद्वार सहित 9 जनपदों में ग्रीन अलर्ट दिया गया है जिसका अर्थ है कि इन 09 जनपदों में बहुत हल्की वर्षा की संभावना है। अगले चार दिन प्रदेश के सभी जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है इसका अर्थ है अगले चार दिन हल्की से माध्यम वर्षा और बिजली चमकने की संभावना है यात्रियों के लिए चेतावनी जारी रहेगी ।
पिछले 24 घंटे में गदरपुर सुल्तानपुर नैनीताल और देहरादून में अच्छी बारिश पड़ी है ।सर्वाधिक गदरपुर में 129 मिली मीटर वर्षा नोट की गई है इसके अलावा सुल्तानपुर में 89 मिली मीटर और देहरादून में 47 मिलीमीटर, रामनगर में 65 मिलीमीटर और नैनीताल में 61 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि हरिद्वार जनपद में वर्षा नहीं के बराबर पड़ी।