कर्नाटक बंगलुरु के पास एक गांव में रथ गिरने से दुखद घटना हुई है। जब बेंगलुरु के आईटी के पास एक मेले में दो बड़े रथ गिर गए।
कर्नाटक के अनेकल में वार्षिक ‘हुस्कुर मद्दुरम्मा देवी जात्रा महोत्सव’ यानी मद्दुरम्मा मंदिर मेले के दौरान दो रथ गिरने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब भक्तगण पारंपरिक अनुष्ठान के तहत मंदिर की ओर विशाल रथ को खींच रहे थे, तभी तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण रथ का संतुलन बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर गए। रस्सियों को संभाल रहे सैकड़ों भक्तों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वे सुरक्षित बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
इस हादसे में 26 साल के एक युवक और एक युवती की जान चली गई वहीं एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं। ये रथ लकड़ी के खंभों से बने थे और इनकी ऊंचाई 120 फीट से भी ज़्यादा थी। यह घटना बेंगलुरु-होसुर हाईवे पर, हुस्कुर के पास मद्दुरम्मा देवी जात्रे (Huskur Madduramma Temple Fair) में हुई। मृतकों की पहचान लोहित और ज्योति के रूप में हुई है। तीन गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।