हरिद्वार एएनटीएफ टीम का देहरादून में छापा, 4 करोड़ से अधिक की नशीली दवा का जखीरा बरामद
नशीली दवा तस्करी में हरियाणा के दो गिरफ्तार, हरिद्वार और देहरादून में फैला था नेटवर्क।हरिद्वार पुलिस ,ड्रग निरीक्षक अनीता भारती और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर स्थित आंचल रोड़ कैरियर के गोदाम पर छापा मारकर नशीली दवाओं की तस्करी का खुलासा किया था। टीम ने गोदाम से 30 लाख से अधिक की नशीली गोलिया बरामद की थी। पुलिस ने एक आरोपी शमशेर निवासी हरियाणा को मौके से दबोचा गया था।
जिसकी निशानदेही पर हरिद्वार पुलिस और एएनटीएफ टीम ने देहरादून पहुंचकर देहरादून ड्रग विभाग टीम के साथ सेलाकुई स्थित विंडाल बायोटेक लिमिटेड के गोदाम में छापामार कर भारी मात्रा में नशीली दवा सिरप कोडिन फॉसफेट सिरप के 2,167 बॉक्स और 6,01,344 ट्रामाडोल कैप्सूल का जखीरा बरामद करते हुए नशीली दवाओं की तस्करी का मुख्यारोपी अनिल लडवाल निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया है।
देहरादून के गोदाम से बरामद की गयी नशीली दवाओं की बाजार में कीमत करीब 04 करोड 14 लाख 33 हजार आंकी जा रही है। टीम ने बरामद की गई नशीली दवाओं को गोदाम में रखकर गोदाम को सील कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि शमशेर और अनिल लड़वाल दोनों रिश्ते में भाई है। दोनों आरोपियों शमशेर पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम पुरनपुरा थाना भिवानी हरियाणा हाल निवासी किरायेदार द्वारिका बिहार प्लाट न0-36 विपुल जैन के मकान पर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार और अनिल लडवाल पुत्र राजकुमार निवासी भिवानी सदर हरियाणा, प्लाट नम्बर-76 द्वारिका बिहार कालोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी क्राइम हरिद्वार जितेन्द्र मेहरा ने बताया कि शमशेर की निशानदेही पर हरिद्वार की एएनटीएफ टीम ने देहरादून पहुंचकर देरादून के ड्रग विभाग की टीम के साथ सेलाकुई स्थित विंडाल बायोटेक लिमिटेड के गोदाम में छापामार कर भारी मात्रा में नशीली दवा कोडिन फॉसफेट सिरप और ट्रामाडोल कैप्सूल का जखीरा बरामद करते हुए नशीली दवाओं की तस्करी का मुख्यारोपी अनिल लडवाल को गिरफ्तार कर लिया। बरामद की गयी नशीली दवाओं की कीमत 04 करोड 14 लाख 33 हजार बतायी जा रही है।
पकड़े गए आरोपी:
शमशेर पुत्र मदन लाल, निवासी ग्राम पुरनपुरा, थाना भिवानी, हरियाणा, हाल निवासी थाना रानीपुर, जनपद हरिद्वार।
अनिल लडवाल पुत्र राजकुमार, निवासी भिवानी सदर, हरियाणा, हाल निवासी द्वारिका बिहार कॉलोनी, थाना रानीपुर, हरिद्वार।
24 पेटियों में 3,41,568 SPASAMOPROXYTIL PLUS CAPSULES (कीमत लगभग 30 लाख रुपये)
2167 बॉक्स: जिनमें 216700 शीशियां (100 ml) कोडीन फॉस्फेट सिरप और 601344 ट्रामाडोल कैप्सूल (कीमत करीब 4 करोड़ 14 लाख रुपये)।
पुलिस टीम:
व0उ0नि0 मनोहर सिंह
उ0नि0 विकास रावत
उ0नि0 अर्जुन कुमार
का0 गम्भीर तोमर
का0 विवेक गुसांई
कानि0 अजय
ए0एन0टी0एफ0 टीम:
निरीक्षक विजय सिंह, प्रभारी A.N.T.F.
उ0नि0 रणजीत सिंह
HC मुकेश कुमार
HC सुनील कुमार
HC राजवर्धन
कानि0 सतेन्द्र चौधरी
ड्रग इंस्पेक्टर
श्रीमती अनीता भारती व उनकी टीम शामिल रहे।