आज हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा दो स्थानों पर सीलिंग की कार्यवाही की गई, HRDA के संयुक्त सचिव द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की शाखा कार्यालय रुड़की की टीम द्वारा गणेशपुर रूडकी में लोकेश कुमार द्वारा स्वीकृत मानचित्र से विचलन करते हुए किये गये अवैध निर्माण को सील की करवाई की गई ।वहीं रुड़की में ही एक अन्य निर्माण के बारे में संयुक्त सचिव द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में आसफनगर में मदर डेरी के बगल में श्रीमती मगन द्वारा स्वीकृत मानचित्र से विचलन करते हुए किये गये अवैध निर्माण को सील करने की करवाई की गई।
