प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हरिद्वार  में सूखे नशे और शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की।

प्रशासन समस्या हरिद्वार

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने हरिद्वार जनपद में सूखे नशे और शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग करते हुए प्रेस वार्ता की, उन्होंने मुख्यमंत्री को खुला पत्र भेजकर मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारी के माध्यम से लिखे पत्र में लिखा है।

मेला क्षेत्र हरिद्वार समेत पूरे जनपद हरिद्वार में बढ़ते अवैध सूखे नशे (स्मैक, अफीन, नशीली दवायें एवं नशे के इंजेक्शन) के कारोबार पर तत्काल रोक लगाने हेतु।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि पूरे जनपद हरिद्वार समेत मेला क्षेत्र में अवैध सूखे नशे (स्मैक, अफीम, नशीली दवायें एवं नशे के इंजेक्शन) का कारोबार इतना बढ़ चुका है कि, हर माता-पिता को अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है। सूखे नशे के कारण कई घरो के चिराग बुझ चुके हैं। ड्रग्स तस्कर खुले आम अवैध तरीके से सूखे नशे का कारोबार कर रहे हैं। व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा।

https://youtube.com/shorts/ZdSokP31u-I?si=ZoVyerwupGcF11hZ

हरिद्वार जनपद के अन्तर्गत हर की पैड़ी एवं प्रमुख धार्मिक स्थलो पर देश-विदेश से लोग तीर्थ के लिए आते हैं, परन्तु सूखे नशे के कारण तीर्थ की मर्यादा लगातार धूमिल हो रही है। हर की पैड़ी क्षेत्र में खुल्लेआम मांस मदिरा, सूखा नशा सब बिक रहा है और पुलिस प्रशासन को इस बात की पूरी जानकारी है परन्तु कोई कार्यवाही नही हो रही है, इसके लिए बीट अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने की बात कही है। व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अधीर कौशिक ने कहा


प्रेस वार्ता में कहा कि युवा जागृति विचार मंच  कार्यकर्ता लगातार मेला क्षेत्र हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों से जन जागरूकता एवं अवैध सूखे नशे के विरोध में आन्दोलनरत रहे हैं, मंच के द्वारा मेला क्षेत्र में सूखे नशे के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें मेला क्षेत्र हरिद्वार के 40,000 हजार लोगो ने अपने हस्ताक्षर करके सूखे नशे के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया था और उक्त हस्ताक्षर अभियान के सम्बन्ध में भल्ला स्टेडियम हरिद्वार में आपको इस सम्बन्ध में ज्ञापन प्रेषित किया था. जिसमें आपके द्वारा सूखे नशे के तस्करो के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया था। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल, रजि० शहर हरिद्वार भी लगातार नशे के विरूद्ध अभियान चला रहा है परन्तु पुलिस प्रशासन का कोई साथ नही मिलता है।
आन्दोलन की चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा
प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल रजि० शहर, हरिद्वार एवं युवा जागृति विचार मच का निवेदन है कि हरिद्वार जनपद सहित पूरे हर की पैड़ी, मेला क्षेत्र हरिद्वार से में सूखे नशे पर रोकथाम लगाने के लिए कानून बनाया जाये,  यदि हमारी मांगो पर शासन विचार नहीं करता है और नशे के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती है तो हमें पुनः आन्दोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।इस अवसर पर व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, तहसील अध्यक्ष पं अधीर कौशिक, प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट,शहर महामंत्री विमल सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता,तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी,निशा गुप्ता,दीपक शर्मा सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट और मनीष चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *