हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेंद्र डोबाल ने देर रात पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने कोतवाली प्रभारियों के तबादले के बाद, बड़े पैमाने पर चौकी प्रभारियों और वरिष्ठ उप निरीक्षकों का भी तबादला किया है। इस फेरबदल में जनपद के 25 चौकी प्रभारी और 11 वरिष्ठ उप निरीक्षक शामिल हैं, जिन्हें नई तैनाती दी गई है।
जिनमें सुनील पंत को कोतवाली नगर की मायापुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। विपिन कुमार को थाना कनखल की जगजीतपुर चौकी का प्रभार सौंपा गया है। संजीत कंडारी को कोतवाली नगर की हर की पौड़ी चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सतेंद्र भंडारी को कोतवाली नगर की खड़खड़ी पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया है।चरण सिंह को कोतवाली नगर की रोड़ी बेलवाल चौकी का प्रभार मिला है। पुलिस लाइन में तैनात धर्मेंद्र राठी को थाना भगवानपुर का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। देखें पूरी सूची
