आरपीएफ जवान ने किया संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से सुसाइड
सुसाइड के कारणों का नहीं चला पता, पुलिस जांच में जुटी
मृतक की पत्नी रुड़की में आरपीएफ में हैं तैनात
हरिद्वार में आरपीएफ के जवान ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई। जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन आरपीएफ जवान के सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है। जीआरपी पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि मृतक जवान एक माह पूर्व रतलाम से स्थानांतरण होकर हरिद्वार पहुंचे था।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास आज आरपीएफ के जवान ने हुगली एक्सप्रेस ट्रेन के आते ही अचानक ट्रैक पर अपनी गर्दन रखकर आत्महत्या कर ली, अचानक हुई घटना को देखकर लोग हक्के बक्के रह गए।सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक जवान की शिनाख्त अरविंद तोमर निवासी बागपत यूपी के रूप में हुई हैं। जोकि एक माह पूर्व ही रतलाम से स्थानांतरण हो कर हरिद्वार पहुंचे थे।बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी भी आरपीएफ में जोकि रुड़की में तैनात हैं। आरपीएफ अधिकारियो ने घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी को जानकारी भेज दी हैं। लेकिन आरपीएफ जवान के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच कर रही हैं।जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि आज सुबह आरपीएफ जवान अरविंद तोमर में हुगली एक्सप्रेस ट्रेन से सुसाइट कर लिया। लेकिन सुसाइट करने की वजह का पता नहीं चल पाया है। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सुसाइट मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
