ज्वालापुर क्षेत्र में सुरक्षा बंदोबस्त के बीच जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई, होली का त्यौहार भी मनाया गया।

Police पर्व, त्यौहार और मेले हरिद्वार

हरिद्वार क्षेत्र के ज्वालापुर में कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई जुम्मे की नमाज।होली संपन्न तक ड्यूटी पर तैनात रहेगी पुलिस।

धर्म नगरी हरिद्वार में होली और जुम्मा एक साथ पड़ने की वजह से हरिद्वार पुलिस अलर्ट मोड रही, एक ओर जहां हरिद्वार नगर में होली का त्यौहार मनाया जा रहा था वहीं हरिद्वार क्षेत्र के ज्वालापुर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में नमाज बड़ी ही शांतिपूर्वक अदा की, इस बार होली को देखते हुए जुम्मे की नमाज का समय भी बदला गया था।

एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला ने बताया हमारे द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में 1 सुपर जॉन 3 जॉन और टोटल 33 सेक्टर बनाए गए थे।

हर मस्जिद में और होलिका दहन स्थल पर हमने एक दिन पहले ही 2 बजे से ड्यूटियां लगा रखी थी अभी तक हमारे यहां होली शांतिपूर्वक चल रही है और जुम्मे की नमाज भी नगर क्षेत्र हरिद्वार में सकुशल संपन्न हो चुकी है, अभी पुलिस का प्रबंध लगातार जारी है और पुलिस अभी ड्यूटी पर ही रहेगी और होली का पूरा माहौल सकुशल संपन्न नहीं होता है, क्योंकि अभी लोग होली मना कर घर जा रहे हैं और सड़कों पर अभी वाहनों की काफी भीड़ भी है इसको देखते हुए सभी पुलिस को निर्देशित किया गया है की वह अभी ड्यूटी पर बने रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.