आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है की एक लड़का ट्रेन से लटका हुआ है लोगों ने उसे पकड़ा हुआ है और कुछ देर बाद ट्रेन रूकती है और वह लड़का गिरकर उठ जाता है ।
बताया जाता है कि यह वीडियो कासगंज से कानपुर जाने वाली ट्रेन में बना है जिसमे एक लड़का Reel बनाने के लिए स्टंट कर रहा था, कि उसका पैर फिसला और वह गिरने ही वाला था तभी उसका हाथ यात्रियों ने पकड़ लिया,
यह लड़का कई किलोमीटर ऐसे ही ट्रेन के बाहर लटका रहा, फिर यात्रियों ने चैन खींचकर ट्रेन रुकवाई ,तब यह गिर पड़ा लेकिन ट्रेन की रफ्तार कम हो गई थी इसलिए इसे कोई चोट नहीं आई और यह दुबारा ट्रेन में चढ़ गया।
गनीमत मानो जो यात्रियों के हाथ में यह पड़ गया तो जान बच गई, नहीं तो Reelbaazi का शौक़ इसकी ज़िंदगी ले बैठता। बताया जा रहा है की एडीजी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं, रेलवे पुलिस जांच कर रही है।