एक लड़का इंदौर का और दूसरा कानपुर का दोनों में इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई दोस्ती प्यार में बदल गई दोनों ने शादी करने की योजना बनाई शादी करने के लिए इंदौर वाले लड़के ने सर्जरी द्वारा अपना लिंग परिवर्तन करा लिया लेकिन कानपुर वाले लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया।
फिर लड़की बनी लड़के ने कानपुर पहुंचकर अपने प्रेमी के घर जाकर उसकी गाड़ी में आग लगा दी। कानपुर पुलिस के डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सोमवार को एक युवक द्वारा कार में पेट्रोल डालकर आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. जिसका पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया था उन्होंने इसका ब्यौरा दिया।
प्रभारी निरीक्षक चकेरी के नेतृत्व में थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 124/2024 धारा 436 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. रोहन यादव पुत्र अशोक यादव नि0 317 विट्म मार्केट श्यामनगर थाना हबीबगंज जनपद भजीवन मध्य प्रदेश उम्र करीब 28 बर्ष 02. दीप तनवानिया पुत्र/पुत्री सुनील तनवानिया नि0 618 पीएफ कालोनी जन्जीर वाग थाना साउथ तुकोगंज जनपद इन्दौर मध्यप्रदेश उम्र करीब 27 बर्ष को आज दिनांक 05.03.2024 उपरोक्त अभियुक्तगण को थाना क्षेत्र फजलगंज बस स्टाप के पास से सर्विलांस टीम की लोकेशन के आधार पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त दीप तनवानिया पुत्र/पुत्री सुनील तनवानिया नि0 618 पीएफ
कालोनी जन्जीर वाग थाना साउथ तुकोगंज जनपद इन्दौर मध्यप्रदेश उम्र करीब 27 वर्ष की वर्ष 2021 को वैभव शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला निवासी- निरमाना रेस्टोरेन्ट श्याम नगर थाना चेकरी कानपुर नगर से इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हुई थी और बात शादी तक पहुँची दीप तनवानिया द्वारा वर्ष 2022 में अपनी ब्रेस्ट सर्जरी करवाकर अपना जेन्डर चेन्ज करवाया गया कुछ दिनों उपरान्त ही दोनों में आपस में अनबन हो गयी और वैभव शुक्ला उपरोक्त द्वारा शादी से इंकार कर दिया इसी बात का प्रतिशोध लेने को लेकर अभियुक्तगण 1. रोहन ग्रादव 2. दीप तनवानिया उपरोक्त द्वारा योजना बद्ध तरीके से वैभव शुक्ला गाडी व मकान में आग लगाने ली उद्देश्य से आन लाइन किराये पर स्कूटी ली और उसमें पेट्रोल भराया स्कूटी में ही पाइप रखा था उस पाइप की मदद से स्कूटी से एक बोतल में करीब 02 लीटर पेट्रोल निकाल कर निरमया रेस्टोरेन्ट पर आये तथा योजनाबद्ध तरीके से रोहन यादव द्वारा अर्टिगा गाडी पर पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी और दीप तनवानिया व रोहन यादव उपरोक्त दोनों अभियुक्त आग लगाकर मौके से स्कूटी से भाग गये उक्त घटना स्थल के पास आपरेशन त्रिनेत्र की मददना से जावेद हबीब प्रतिष्ठान पर हाई क्वालटी के कैमरा रोड की मदद से अभियुक्तगणों का हुलिया पहचान में आया था जिससे दीप तनवानिया की पहचा हुई जिसके मो0नं0 की लोकेशन सर्विलांस सेल से प्राप्त की गयी जिनकी लोकेशन फजलगंज शताब्दी ट्रेवल्स के पास मिली ततपर्ता से पुलिस टीम द्वारा लोकेशन पर पहुँच कर उपरोक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया जो अपने घर वापस जाने के लिए फजलगंज बस स्टैण्ड पर इंदौर जाने वाली बस के इंतजार में खड़े थे।