ज्वालापुर रिहायसी इलाके में जबरदस्त धमाके से पूरा मकान धाराशाही, एक गंभीर रूप से घायल।

आपदा उत्तराखंड हरिद्वार

ज्वालापुर रिहायसी इलाके में अतिशबाजी बनाने के दौरान जबरदस्त धमाका, एक गम्भीर
जबरदस्त धमाके से पूरा मकान धाराशाही, आसपास मकानों में पड़ी दरारे
एसपी सिटी, सीओ ज्वालापुर, बम स्कॉउड, फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची
धमाके से लोधा मण्डी में मचा हड़कम्प, लोगों घर से बाहर निकले
शुरूआत में लोगों ने धमाके को गैस सिलेण्डर फटने का घटना समझा
बस स्कॉउड और फॉरेसिंह टीम समेत जांच एजेंसी घटना की जांच में जुटी

हरिद्वार। ज्वालापुर के लोधा मण्डी रिहायसी इलाके में आज सुबह घर में आतिशबाजी बनाने के दौरान बड़ा धमाका होने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और पूरा मकान धराशाही हो गया। धमका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों में दरार पड़ गयी। घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत देखते हुए उसको हॉयर सेंटर रेफर कर दिया।

सूचना पर एसपी सिटी, ज्वालापुर सीओ, ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक समेत पुलिस बल, बम स्काउंड, फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंची। एसपी सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी जुटाई। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने घटना स्थल से आतिशबाजी बनाने का भारी मात्रा में समान बरामद किया है। फॉरेसिंक टीम समेत जांच एजेंसिया जांच में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रान्तर्गत लोधा मण्डी के रिहायसी इलाके में एक घर में जबरदस्त धमाका होने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। धमाके की आवाज सुनकार आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आये। बताया जा रहा हैं कि घमाका इतना जबरदरस्त था कि मकान पूरी तरह धाराशाही हो गया और आसपास के मकानों में भी दरारे आई है।

बताया जा रहा हैं कि शुरूआत में लोघा मण्डी के लोगों ने धमाके को गैस सिलेण्डर फटने की घटना माना। जिन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर मलबे में दबे एक शख्स को बाहर निकाला, जोकि बूरी तरह जख्मी था। जिसका नाम आजाद अली पुत्र सनवर उम्र 45 वर्ष बताया जा रहा है। जिसको उपचार के लिए 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसकी हालत देखते हुए उसको हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा, ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह बिष्ट समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए जानकारी जुटाई। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण के दौरान मौके से अतिशबाजी बनाने का समान बरामद किया है।

बताया जा रहा हैं कि घायल व्यक्ति आजाद अली मजदूरी करने के साथ-साथ विवाह समारोह के लिए अतिशबाजी बनाने का काम करता था। बताया जा रहा हैं कि आजाद अली आज सुबह ऊपरी मंजिल स्थित मकान पर अतिशबाजी बना रहा था, इसी दौरान धमाका हो गया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। घटना स्थल पर बस स्काउंड, फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गयी। जिन्होंने घटना स्थल पर जांच शुरू कर दी। बम धमाके की सूचना पर खुफिया एजेंसियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाते हुए जांच शुरू कर दी हैं।

बताया जा रहा हैं कि लोधा मण्डी के लोगों ने धमाके की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकाल आये और घटना स्थल की ओर दौड पड़े। लोधा मण्डी के लोगों ने शुरूआत में धमाके को गैस सिलेण्डर फटने की घटना माना, लेकिन पुलिस की जानकारी पर धमाके को अतिशबाजी बनाने के दौरान धमाके की घटना बताया है। पुलिस और जांच एजेंसियां पूरे घटना की जांच में जुटी है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आज सुबह लोधा मण्डी में धमाके की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पर उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि आजाद अली पुत्र सनवर उम्र 45 वर्ष घर में ही अतिशबाजी बनाने का काम करता था। घटना में आजाद अली गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसको जिला अस्पताल से हॉयर सेंटर एम्स उपचार के लिए रेफर किया गया है। मौके पर फॉरेसिंह टीम मौके पर जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *