उत्तराखंड में यहां गहरी खाई में स्कूटी गिरने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत।

उत्तराखंड दुर्घटना

रुद्रप्रयाग जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात कुंडा-दानकोट के पास घटी, जब एक स्कूटी बेकाबू होकर सड़क से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जवानों ने गहरी खाई में उतरकर तीनों युवकों के शवों को बाहर निकाला और स्ट्रेचर की मदद से सड़क तक पहुंचाया। आधी रात के बाद शवों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पहचान की गई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में मारे गए युवकों में अंकित (27 वर्ष), पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल; टीटू (23 वर्ष), पुत्र राकेश लाल, निवासी कुंडा-दानकोट; और संदीप (27 वर्ष), निवासी बरसील शामिल हैं। तीनों की मौत का कारण स्कूटी के गहरी खाई में गिरने से आई भीषण चोटें बताई जा रही हैं।

इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोगों ने इस इलाके में सड़क सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंधन की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह की दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, लेकिन अभी तक सड़कों की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, स्कूटी का बेकाबू होना हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।

मृतक युवकों का नाम व पता

1- नाम- अंकित पुत्र प्रताप लाल।
उम्र- 27 वर्ष।
निवासी- गुनियाल (पोखरी )।
जिला – रुद्रप्रयाग।

2- नाम- टीटू पुत्र राकेश लाल।
उम्र- 23 वर्ष।
निवासी- कुंडा दानकोट।
जिला – रुद्रप्रयाग।

3- नाम- संदीप ।
उम्र- 27 वर्ष।
निवासी- बरसील
जिला – रुद्रप्रयाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *