पैसों के लेनदेन को लेकर सार्वजनिक स्थल पर झगड़ती दो महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Police अपराध हरिद्वार

सार्वजनिक स्थल पर झगड़ती दो महिलाए शांतिभंग में गिरफ्तार

हरिद्वार। सार्वजनिक स्थल पर पैसों के लेनदेन को लेकर आपस में झगडती दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग का मामला दर्ज किया है।

कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सूचना मिली कि शिवमूर्ति चौक के पास दो महिलाए आपस में झगड़ रही है। जिसकारण वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों महिलाओं को शांत करते हुए मामले की जानकारी ली, तो मालूम हुआ कि दोनों पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ रही है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों महिलाए पुलिस की मौजूगी में ही एक दूसरे को मारपीट पर उतारू होती देखी गयी। जिसपर पुलिस ने दोनों महिला को दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान महिलाओं ने अपना नाम संगीता चौधरी पत्नी राजेश चौधरी निवासी मौहल्ला घनश्यामनगर थाना महाराजगंज जिला महाराजगंज यूपी हाल रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार और निशा पत्नी पकंज निवासी मौहल्ला ढोलगली आलमबाग थाना कृषणानगर लखनऊ यूपी हाल राजा बिस्कुट पानी की टंकी के पास, थाना सिडकुल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ शांतिभंग में मामला दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *