
राहुल गांधी अपनी मां को दिया अनोखा गिफ्ट जिसे पाकर गदगद उठी सोनिया गांधी। राहुल गांधी ने एनिमल डे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया जिसका टाइटल रखा ए लिटिल सरप्राइज फोर मां, जिसमें उन्होंने दिखाई की एक छोटी पप्पी को गोवा से लेकर आए और दिल्ली में अपनी माता श्रीमती सोनिया गांधी को गिफ्ट किया जिसे पाकर श्रीमती सोनिया गांधी गदगद हो उठी ।देखें वीडियो