बहादराबाद में राइस मिल पर एसडीएम का छापा, भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद, गोदाम को सील किया गया।

अपराध प्रशासन
Listen to this article

आज गुरूवार को सुबह हरिद्वार जिले में कालाबजारी की सूचना पर एसडीएम अजयवीर सिंह ने बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल में छापा मारा, वहीं भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद हुआ छापे लगने की सूचना पर राइस मिल संचालकों में हड़कंप मच गया।
एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि बहुत दिन से सूचना मिल रही थी सरकारी अनाज को लेकर कालाबाजारी का खेल चल रहा है, जिसमें आज बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल में छापा मारा। उन्होंने बताया कि प्रेम राइस मिल में छापे के दौरान भारी मात्रा में सरकारी चावल बरामद किया गया है, और कार्रवाई करते हुए गोदाम को सीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, और संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर टीम को जांच के आदेश दे दिए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इतना भारी मात्रा में चावल किस सरकारी गले की दुकान से सप्लाई हुआ है, उसके विरुद्ध भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान छापा मारने वाली टीम में उप निरीक्षक देवेश, आशीष ममगाई, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्यागी व मंडी सहायक अजय भी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.