मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड के अनुसार, आज 22 जून को हरिद्वार सहित मैदानी क्षेत्रों में बहुत हल्की बारिश होने और हवाएं चलने की संभावना है जबकि पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। आज मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में आकाशीय बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं (30-40) चलने के साथ ही बारिश होने का अंदेशा जताया है। वहीं मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने/झोंकेदार हवाएं (30-40) चलने की संभावना है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। हरिद्वार में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में हवाएं चलने की संभावना है। अधिकतम तापमान 41°C तथा न्यूनतम तापमान 28°C के लगभग रहने की संभावना है।
