एक आश्चर्यजनक ख़बर है बिहार के जमुई से, जहां एक महिला ने वसूली के लिए घर आने वाले रिकवरी एजेंट से शादी की है।
बिहार के जमुई में एक व्यक्ति पर लोन था तो लोन रिकवरी एजेंट उसके घर लोन की वसूली करने आया करता था,
धीरे धीरे लोन वसूली एजेंट और उस व्यक्ति की पत्नी के बीच प्यार हो गया,
अब लोन वसूली एजेंट ने उस व्यक्ति की पत्नी से शादी कर ली है, क्षेत्र में इस शादी को लोन वाली शादी के नाम से पुकारा जा रहा है। लोग कह रहे हैं।
इससे दो सीखें मिलती हैं,
पहली, अपनी EMI टाइम से भरो जो कोई रिकवरी एजेंट घर न आ पाए,
दूसरी, अगर आप की शादी नहीं हो रही,हर जगह से हार चुके हो तो एक बार लोन रिकवरी एजेंट बनकर भी देख लो, शायद विवाह हो जाए।