आदर्श बाल सदर इंटर कॉलेज ग्राम बहादुरपुर जट में बालक बालिका (19 वर्ष आयु वर्ग से कम) कबड्डी प्रतियोगिता कल से।

खेल हरिद्वार

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती की पूर्व बेला पर दिनांक 11 फरवरी को आदर्श बाल सदर इंटर कॉलेज ग्राम बहादुरपुर जट एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में एकदिवसीय बालक बालिका (19 वर्ष आयु वर्ग से कम) कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन।डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के सचिव भारत भूषण ने बताया कि संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती की पूर्व बेला पर दिनांक 11 फरवरी को आदर्श बाल सदर इंटर कॉलेज ग्राम बहादुरपुर जट के कीड़ा प्रांगण महारानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रातः 9:00 बजे से किया जा रहा है जिसमें हरिद्वार जनपद की बालक बालिका (19 वर्ष से कम) कबड्डी टीमें प्रतिभाग करेंगी
कबड्डी खेलने वाली बालक बालिका सभी टीमों प्रतियोगिता में भाग लेकर संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगी प्रतियोगिता में विजेता टीमों को आकर्षक पुरस्कार/प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।
प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक धर्मेंद्र चौहान( प्रधानाचार्य )ने कहा कि प्रतिभागियों को निम्नलिखित का ध्यान रखना होगा
1-खिलाड़ियों को प्रॉपर किट में खेलना होगा
2-पंजीकरण शुल्क₹10 प्रति खिलाड़ी जमा करना होगा
3-रेफरी/निर्णायक
का निर्णय अंतिम व मान्य होगा
4-किसी भी प्रकार का यात्रा व भोजन भत्ता नहीं दिया जाएगा
5-सभी खिलाड़ियों को जलपान प्रदान किया जाएगा
6-प्रतियोगिता के दौरान चोट आदि लगने पर आयोजन समिति जिम्मेदार नहीं होंगे
7-सभी खिलाड़ियों को अनुशासन का पालन करना होगा
8-आयु ग्रुप निर्धारण हेतु आधार कार्ड व जन्मतिथि प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *