हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन तेज कर दिया है।
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ आज धामी सरकार का बुलडोजर गरजा।
शहर से लेकर देहात तक सरकारी और सिंचाई विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमणों को चिन्हित कर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बहादराबाद क्षेत्र में सिंचाई विभाग की भूमि पर कई वर्षों से अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को जिला प्रशासन द्वारा हटाया गया।प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था की स्थिति न बने।मौके पर उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार सहित सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और कार्रवाई की निगरानी की।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दो टूक कहा है कि हरिद्वार में किसी भी सूरत में सरकारी और सिंचाई भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन ने साफ संकेत दे दिए हैं कि आने वाले दिनों में भी अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन इसी तरह लगातार जारी रहेगा।
