विधायक उमेश और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन के बीच गाली गलौज फायरिंग की घटना पर नैनीताल हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने हरिद्वार के डीएम व एसएसपी को तलब किया है।
हाईकोर्ट ने दोनों के बीच सड़क और सोशल मीडिया में जारी जंग का स्वतः संज्ञान लेते हुए हरिद्वार जिले के डीएम व एसएसपी से रिपोर्ट तलब की है।
न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की अदालत ने इन दोनों नेताओं से जुड़े इस प्रकरण पर स्वतः संज्ञान लेते हुए दोनों अधिकारियों को हाईकोर्ट में तलब किया है।
ज्ञात रहे कि हरिद्वार जनपद में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को हुए सरेआम झगड़े के सभी सबूत प्रस्तुत करने को भी कहा है। अदालत ने आदेश दिया है कि उमेश कुमार व चैम्पियन के अपराधों , मुकदमों व हथियारों की पूरी डिटेल भी अदालत में प्रस्तुत की जाए।
अदालत ने यह भी आदेश दिया है कि 26 जनवरी को दोनों आरोपियों के बीच झगड़े से सम्बंधित सभी वीडियो फुटेज, अखबारों की कतरन, सोशल व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित सभी वीडियो फुटेज व तस्वीरों को भी प्रस्तुत किया जाए।
हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया गया। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं ऐसा ही कुछ विधायक उमेश कुमार के बारे में भी प्रचारित है।
इस घटनाक्रम में जहां दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर हमलावर थे वहीं पहले विधायक उमेश कुमार पूर्व विधायक चैंपियन के घर पर जाकर उन्हें ललकारते हैं जिसके जवाब में पूर्व विधायक चैंपियन हथियारों से लैस होकर उमेश कुमार के कार्यालय पर हमला कर देते हैं इसके बाद एक वीडियो में उमेश कुमार भी पिस्तौल लहराते हुए दिखाई देते हैं इस प्रकरण में दोनों व्यक्ति कानून को कुछ भी नहीं समझते सड़क पर दबंगई प्रदर्शित करते हैं।इन सबको लेकर अब हाई कोर्ट बीच में आ गया है, जिसने जिलाधिकारी और कप्तान को तलब कर जवाब मांगा है।