अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एलिवेट योगा स्टूडियो के योगाचार्य सुमित कुमार गोयल द्वारा शहर के प्रमुख लोगों को ओम पुल के निकट योग कराया गया इस अवसर पर सब ने करो योग रहो निरोग की नीति अपनाने का प्रण किया इस अवसर पर जाह्नवी शाखा भारत विकास परिषद की अध्यक्ष आरती नैयर महामंत्री मीनाक्षी भजो राम शर्मा आयुषी टंडन शालू आहूजा दीपक उप्रेती शिवम् अरोड़ा, पूजा अग्रवाल, प्रियंका,वर्षा, शील्पी गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
