हरिद्वार के भल्ला कालेज में बनाए गए हरिद्वार नगरनिगम के मतगणना केंद्र में मतगणना का काम शुरू हो गया है। मतगणना के लिए सुबह 7 बजे सभी मतपेटियों को सुरक्षा और कैमरों की निगरानी के बीच स्ट्रांग रूम से निकालकर मतगणना टेबल तक लाया गया।
इस दौरान विभिन्न पार्टी प्रत्याशी और और उनके अभिकर्ता भी मौजूद रहे। इसके उपरांत मत पेटियों से मत पत्रों को निकाला गया और उनकी गड्डियां बनाई गई और उसके बाद मतगणना का काम आरंभ होगा।
मतदान क्योंकि बैलेट से हुआ है इसलिए मतदान की ही तरह विभिन्न चरणों में होने वाली मतगणना भी इवीएम के सापेक्ष काफी स्लो रहेगी। निर्वाचन विभाग ने भी इस संभावना को ध्यान में रखते हुए दूसरी शिफ्ट के लिए भी मतगणना कर्मियों को तैयार रखा है। अनुमान है देर शाम तक ही सभी नतीजे आ सकेंगे।