छुट्टी के समय स्कूलों के बाहर हो जाता था ट्रैफिक जाम, देहरादून पुलिस ने निकाला यह समाधान।

Dehradun Police प्रशासन
Listen to this article

यहां देहरादून के नगर क्षेत्र के स्कूलों में आरंभ होने और छुट्टी होने के समय पर बड़ी संख्या में बच्चों के वाहन आदि के आने और निकलने से जाम की स्थिति हो जाती थी उससे बचने के लिए देहरादून पुलिस प्रशासन ने लिया यह फैसला, जिसमें इन 21 स्कूलों में छुट्टी और स्कूल लगने के समय इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं कि एक साथ अधिक ट्रैफिक ना हो कुछ स्कूलों में छात्रों की अधिक संख्या को देखते हुए छात्रों को कक्षा अनुसार 05 भागों में बांट कर उनके स्कूल लगने और छुट्टी के 5_5 समय निर्धारित किए गए हैं। आज दिनांक 19-07-2024 से देहरादून शहर के 21 स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय मे किये गए परिवर्तन के संबंध में आदेशदेहरादून राजधानी नगर क्षेत्र में शहर के बीचों-बीच स्थित स्कूलों के खुलने व छुट्टी के समय अचानक यातायात का दबाव बढ़ने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा उत्तराखंड पुलिस अधिनियम- 2007 की धारा 53 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत जनहित में नगर क्षेत्र में स्थित 21_स्कूलों के खुलने तथा बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है।
इस संबध दिनाँक 18-07-2024 कोएसएसपी देहरादून द्वारा विधिवत आदेश जारी किए गए। देखें आदेश और समय सारिणी

Leave a Reply

Your email address will not be published.