यहां देहरादून के नगर क्षेत्र के स्कूलों में आरंभ होने और छुट्टी होने के समय पर बड़ी संख्या में बच्चों के वाहन आदि के आने और निकलने से जाम की स्थिति हो जाती थी उससे बचने के लिए देहरादून पुलिस प्रशासन ने लिया यह फैसला, जिसमें इन 21 स्कूलों में छुट्टी और स्कूल लगने के समय इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं कि एक साथ अधिक ट्रैफिक ना हो कुछ स्कूलों में छात्रों की अधिक संख्या को देखते हुए छात्रों को कक्षा अनुसार 05 भागों में बांट कर उनके स्कूल लगने और छुट्टी के 5_5 समय निर्धारित किए गए हैं। आज दिनांक 19-07-2024 से देहरादून शहर के 21 स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय मे किये गए परिवर्तन के संबंध में आदेशदेहरादून राजधानी नगर क्षेत्र में शहर के बीचों-बीच स्थित स्कूलों के खुलने व छुट्टी के समय अचानक यातायात का दबाव बढ़ने के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा उत्तराखंड पुलिस अधिनियम- 2007 की धारा 53 में उल्लेखित प्रावधानों के तहत जनहित में नगर क्षेत्र में स्थित 21_स्कूलों के खुलने तथा बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है।
इस संबध दिनाँक 18-07-2024 कोएसएसपी देहरादून द्वारा विधिवत आदेश जारी किए गए। देखें आदेश और समय सारिणी