कल जनपद हरिद्वार में नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना का कार्य किया जाएगा जनपद में चौराहा मत गणना केंद्र बनाए गए हैं हरिद्वार नगर निगम और नगर पालिका शिवालिक नगर के लिए मतगणना का कार्य भल्ला इंटर कॉलेज मायापुर में होगा। जहां मतगणना के लिए नगर निगम हरिद्वार के लिए 25 टेबल और नगर पालिका शिवालिक नगर के लिए 10 टेबल लगाई गई हैं ,जबकि रुड़की नगर निगम के लिए मतगणना का कार्य बीएस एम कॉलेज में होगा जहां 20 टेबल लगाई गई है ।
हरिद्वार शहर में स्थित भला इंटर कॉलेज में वोटो की गिनती के चलते हरिद्वार पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है जो इस प्रकार है
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2025, जनपद हरिद्वार मतगणना हेतु यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था (दिनांक: 25.01.2025)
पार्किंग व्यवस्था-
1. दुपहिया वाहन: टाउन हॉल (निकट भल्ला स्टेडियम) में पार्किंग।
2. कार वाहन: ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में पार्किंग।
3. अधिकारी/कर्मचारियों के वाहन: भल्ला स्टेडियम के सामने रोड पर पार्किंग।
4. एसपी सिटी आवास कट से पीडब्ल्यूडी तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
5. तुलसी चौक से देवपुरा चौक तक (ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा) पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
6. मतगणना के दौरान भीड़ बढ़ने पर तुलसी चौक से देवपुरा चौक तक समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
रूट व्यवस्था-
1. कनखल से बस अड्डा/रेलवे स्टेशन हरिद्वार जाने वाले वाहन शंकराचार्य चौक → तुलसी चौक → शिव मूर्ति चौक होते हुए जाएंगे।
2. रानीपुर मोड़ से बस अड्डा/रेलवे स्टेशन हरिद्वार जाने वाले वाहन ऋषिकुल तिराहा → देवपुरा चौक होते हुए जाएंगे।
नोट- एसपी सिटी आवास कट से भल्ला कॉलेज रोड से सहगल गली से कुर्मांचल बैंक तक का रूट जीरो जोन रहेगा।