नगर निगम हरिद्वार में दोपहर 12:00 बजे तक 22% से अधिक वोट पड़ चुके हैं लोग सुबह ही वोट डालने पहुंचने लगे थे ।खड़खड़ी वार्ड 4 के पोलिंग स्टेशन सनातन धर्म इंटर कॉलेज मैं प्रत्याशियों के समर्थक डटे हुए थे ।
पोलिंग स्टेशन में कुछ सेकेंड के लिए हरियाणा के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी और हरिद्वार के नगर विधायक मदन कौशिक में गुफ्तगू हुई ।
वहीं वार्ड पांच के पोलिंग स्टेशन रामलीला भवन के बाहर प्रमुख प्रत्याशी एक साथ खड़े दिखाई दिए ।
वैसे यहां 7 प्रत्याशी मैदान मेंहैं।वार्ड 6 में तिकोनिया मुकाबला माना जा रहा है यहांके वोट वजीराबादी स्कूल में पड़ रहे थे।
जबकि वार्ड 7 के मतदाता निर्धन निकेतन इंटर कॉलेज में वोट डाल रहे थे। सभी जगह दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों ( भाजपा और कांग्रेस)के अलावा अन्य प्रत्याशी भी मुकाबला करते दिखाई दे रहे थे पुलिस प्रशासन व्यवस्थाचौकस दिखाई दे रही थी। पूरे जनपद में शांतिपूर्ण मतदान के समाचार प्राप्त हो रहे
हैं।