आज रविवार दोपहर को हरिद्वार चंडीघाट पुल के नीचे खस्ता बस्ती में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी। बताया जा रहा हैं कि लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए दमकल विभाग को सूचित किया गया। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
वहीं श्यामपुर पुलिस ने आग की चपेट में ओर अधिक नुकसान को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए प्रयास किया।प्राप्त जानकारी श्यामपुर थाना क्षेत्र में चंडीघाट पुल के नीचे स्थित खस्ता बस्ती में दोपहर करीब 12-1 बजे एक खाली झोपड़ी में आग लग गयी। जिसको आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग ने पास ही परचून की दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वहां पर रखे परचून के समान व प्लास्टिक ने तेजी से आग पकड़ ली। जिसके बाद आग की लपेटों ने आसपास की झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे खस्ता बस्ती में अफरा-तफरी मच गयी, आग की भीषणता को देखते हुए दमकल विभाग को सूचित किया गया।सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं चंडीघाट चौकी पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आग के नुकसान को कम करने और लोगों की जान बचाने के लिए आग लगे क्षेत्र की आसपास की झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों और घरेलु समान को बाहर निकाल कर उनको सुरक्षित स्थल पर पहुंचने में जुट गये। आग की चपेट में आये अपने आशियानों को देखकर महिलाए व बच्चे बिलख बिलख कर रोने व चिल्लाने लगे। जिसको आसपास के लोगों समेत पुलिस कर्मियों ने सत्वना देते हुए उनको सुरक्षित स्थल पर भेजा। दमकल विभाग की घंटों मशकत के बाद आग पर काबू पाया।बताया जा रहा हैं कि आग की चपेट में आने से करीब 20 झोपड़ियां और उनमें रखा घरेलु समान जल कर राख हो गया। गनीमत रही कि आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जिससे प्रशासन व आसपास के लोगों ने राहत की सास ली। सूचना पर सीओ सिटी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा। बताया जा रहा हैं कि आग से पीडित लोगों की मदद के लिए कुछ समाजिम संगठन के लोग सामने आये है। जोकि अपने तरीके से उनकी मदद करने में जुट गये है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक खस्ता बस्ती में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग व पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे है।