नैनीताल उच्च न्यायालय ने मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन को बहाल कर दी राहत, निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन रद्द करने के आदेश पर रोक लगाई।

उत्तराखंड नागर निकाय चुनाव 2024 राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

उच्च न्यायालय उत्तराखंड ने मंगलौर नगरपालिका अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी मो. इस्लाम के नामांकन रद्द करने के आदेश पर रोक लगा दी है नैनीताल उच्च न्यायालय ने निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर रोक लगाते हुए उनके नामांकन को बहाल कर दिया है। हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग से याची का नाम मतपत्र में शामिल करने के निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना में यदि याची को सर्वाधिक मत प्राप्त होते हैं तो उस पर निर्णय कोर्ट के आदेश के अधीन होगा । मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी मो. इस्लाम द्वारा नजूल भूमि में अतिक्रमण करने के आरोप में उनका नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया था । जबकि इस्लाम का कहना था कि उन्हें इस मामले में अपना पक्ष रखने का समय नहीं दिया गया। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के आदेश को हाईकोर्ट की एकलपीठ में चुनौती दी थी। जिसे एकलपीठ ने 7 जनवरी को खारिज कर दिया था। जिसके खिलाफ उन्होंने खण्डपीठ के समक्ष अपील की। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद व अधिवक्ता सिद्धार्थ साह ने पैरवी की। सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट ने माना कि निर्वाचन अधिकारी के फैसले से याची के अधिकारों का हनन हुआ है। इस आधार पर उनके नामांकन खारिज करने के रिटर्निंग अधिकारी के आदेश पर रोक लगा दी है और उनका नाम मतपत्र में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। अब नगर पालिका मंगलौर का चुनाव रोचक हो गया है। इस्लाम का नामांकन रद्द होने के बाद मुकाबला निर्दलियों के बीच हो रहा था, इस्लाम ने भी अपना समर्थन एक निर्दलीय प्रत्याशी मोइनुद्दीन अंसारी को दे दिया था अब मोहम्मद इस्लाम खुद मैदान में आ गए हैं तो मुकाबला रोचक हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.