हरिद्वार नगर निगम के वार्ड 05 से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी दीपक पहाड़ी ने अपने घोषणा पत्र में जो घोषणाएं की हैं उनमें प्रमुख बातें हैं।
अपने निजी खर्चे से हर साल 5 निर्धन कन्याओ का सामूहिक विवाह कराएगे ।
गरीब व असाहय बच्चो के लिए निःशुल्क कोचिंग सेन्टर खोलेएगें
अपने निजी खर्चे से निःशुल्क एम्बुलेन्स चलाएंगे।
गली क्षेत्र मे सी. सी. टी. वी. कैमरे लगवाएंगे।
स्वास्थ शिविर अपने क्षेत्र मे समय-समय पर लगवाएंगे।
. पार्किंग से सम्बन्धित समस्या का समाधान कराएगे।
सभी वर्ग के व्यक्तियो को लिए अयुष्मान योजना से सम्बन्धित सुविधा प्रदान कराएंगे।
स्ट्रीट लाइट हर गली में व मुख्य मार्ग पर लगवाएंगे।
क्षेत्र की सडको व गलीयो का निर्माण व मरम्मत कराएंगे।
समय-समय पर अपने क्षेत्र मे आधार कार्ड कैम्प लगवाएंगे।
इनमें पहले चार बिंदु जो निर्धन कन्याओं के विवाह निशुल्क कोचिंग सीसीटीवी और एंबुलेंस से संबंधित हैं अगर इन पर बात करते हैं तो यह व्यक्तिगत घोषणाएं हैं बाकी तो सरकारी काम है वह हर एक कोई करवाएगा। दीपक पहाड़ी इन मुद्दों को लेकर जब जनता के बीच में जा रहे हैं तो कुछ लोग विश्वास कर रहे हैं और कुछ अविश्वास,
हार जीत तो लगी रहती है लेकिन अगर दीपक पहाड़ी उपरोक्त 04 मुद्दों पर काम करते रहते हैं तो बार सफलता मिलनी चाहिए।
निर्दलीय चुनाव लड़ना एक बड़ी चुनौती है उस चुनौती को पार करने के लिए अतिरिक्त मेहनत की जरूरत है और मजेदार बात यह है कि उपरोक्त वार्ड पांच में दो और प्रभावशाली निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जिन्हें मिलकर इन तीनों निर्दलीयों ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों का गणित बिगाड़ दिया है। अभी दीपक पहाड़ी को भी अच्छा जन समर्थन मिल रहा है।