चार धाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों के पंजीकरण की जांच तीन पानी पर होगी।हरिद्वार एवं देहरादून दोनों जनपदों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों ने आज यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया । जांच में दोनों जनपदों की पुलिस फोर्स रहेगी तैनात।
बिना पंजीकरण के कोई भी यात्री वाहन यहां (तीनपानी) से आगे नहीं जाएगा।
इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं, शासन द्वारा श्रृद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन कराने के लिए स्थितिनुसार निर्णय लेते हुए बेहतर प्रबंध किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज “तीनपानी डायवर्जन/अण्डर पास”के पास देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका, हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, हरिद्वार के एस एस पी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व देहरादून के एस एस पी अजय सिंह द्वारा अन्य अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श किया और मौके पर भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया एवं आपसी विचार विमर्श कर, अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
दरअसल हरिद्वार से चारों धामों के लिए जाने वाला ट्रैफिक हरिद्वार से गुजरने के बाद जनपद देहरादून स्थित नेपाली फार्म व अब इस स्थान से होकर गुजरेगा जहां दोनों जनपदों की पुलिस फोर्स एवं अन्य अधिकारीगण यात्रा के लिए अधिकृत/पंजीकृत यात्री वाहन को चेक करने के उपरांत ही आगे भेजेंगे। बिना पंजीकरण वाहनों को यहां से वापस भेजा जाएगा।
इस पूरी कवायद का उद्देश्य चारधाम यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन को और बेहतर बनाना है।