हरिद्वार पुलिस ने 150+ स्पीड में भाग रही स्कॉर्पियों को पकड़ कर 44 पेटी इंग्लिश शराब के साथ 02 तस्कर दबोचे ।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

वोटरों का गला तर करने के लिए लायी जा रही शराब की खेप हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी।

150+ स्पीड में भाग रही स्कॉर्पियों को पकड़ कर 44 पेटी हरियाणा निर्मित इंग्लिश शराब के साथ 02 तस्कर दबोचे ।

नगर निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पूरे जनपद में अन्तर्राज्यीय/ अन्तर्जनपदीय बॉर्डर सहित विभिन्न स्थानों पर थाना पुलिस सहित विभिन्न टीमें लगातार सघन चैकिंग अभियान चला रही है।

इसी क्रम में थाने कलियर क्षेत्र में पुलिस टीम के रुकने का इशारा करने पर मौके से भागी इनोवा कार का 10 कि.मी. तक पीछा कर उक्त कार से 02 संदिग्ध को हिरासत में लिया तथा 44 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब (हरियाणा में निर्मित) बरामद करने में कामयाबी हासिल की। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 01 आरोपी की तलाश जारी है।

150 कि.मी. से अधिक गति से भागने की कोशिश कर रही इनोवा गाड़ी को भगवानपुर बॉर्डर स्थित कलालहरी के पास रोकने का प्रयास करने के बाद इमलीखेड़ा के पास रोका गया। शराब की यह खेप अलग-अलग जगह इकट्ठा कर नगर निकाय चुनाव के अलग-अलग प्रत्याशियों को देने के लिए लाई गई थी। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक अन्य फरार तस्कर की तलाश की जाई रही है।

पकड़े गए आरोपित का विवरण-
1- सनी पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम राम खेड़ी थाना बिलासपुर यमुनानगर हरियाणा
2- पारस पुत्र मनोज निवासी उपरोक्त

◼️ बरामदगी-
1- अंग्रेज़ी शराब हरियाणा मार्का- 44 पेटी
2- कार इनोवा- 01

Leave a Reply

Your email address will not be published.