ट्रक चोरी के आरोपी को दबोच लाई हरिद्वार पुलिस, चोरी का ट्रक बरामद
नंबर प्लेट बदल कर हरिद्वार पुलिस से खेल रहा था आंख मिचौली का खेल, अब जा रहा जेल
तहकीकात करने उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा तक पहुंची टीम
नंबर प्लेट बदल, नकली पेपर तैयार कर चोरी के ट्रक से ट्रांसपोर्ट में कर रहा था मालढुलाई।
हरिद्वार के थाना पथरी पुलिस ने लगभग 800 CCTV कैमरे खँगाले
गत 5 दिसंबर को हुए ट्रक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए कप्तान परमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया
दिनांक 05-12-24 को वादी तसव्वुर रहमान पुत्र तमरेज निवासी ग्राम बहादुरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा ट्रक चोरी के संबंध में थाना पथरी पर मु0अ0स0 673/24 धारा 303(2), 317(2), 336 (2) BNS दर्ज कराया गया था।
वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी की हुए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी द्वारा दिए दिशा निर्देशों पर काम करते हुए पथरी पुलिस द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए लगभग 800 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरी गए ट्रक के आरोपी जावेद पुत्र हसनू को चोरी के ट्रक के साथ भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया से दबोचा लिया।
आरोपी चोरी के ट्रक से ट्रांस्पोर्ट में मालढुलाई का काम कर रहा था कोई शक न करे इसलिए गाड़ी का नंबर प्लेट बदल कर नकली पेपर भी तैयार कर लिए थे और हरियाणा, गुजरात व राजस्थान में इस्तेमाल करतारहा था।
हरिद्वार पुलिस द्वारा किए गए सटीक खुलासे पर पीड़ित द्वारा कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व एवं हरिद्वार “पथरी” पुलिस की कार्यशैली की सराहना की।
नाम पता आरोपी–
जावेद पुत्र हसनू निवासी टोका थाना उटावड़ जिला पलवल हरियाणा