मां धारी देवी एवं भगवान नागराज की डोली का आज हरिद्वार में भक्तों ने स्वागत किया।
रेलवे स्टेशन से शिव विश्राम गृह तक निकाली गई शोभायात्रा में गढ़वाल सभा के सदस्यों व अन्य श्रद्धालुओं ने देव डोलियों का जगह जगह भव्य स्वागत किया।
देव डौली आज हरिद्वार में विश्राम कर सुबह गंगा स्नान बाद अगले गंतव्य को रवाना होगी। शोभा यात्रा में ढोल दमाऊ रणसिंघों के साथ उत्तराखंड की संस्कृति एवं धार्मिक शक्ति के भी दर्शन हुए।
आज शिव विश्राम गृह में श्रद्धालु देव डोलियों का दर्शन कर सकेंगे और जागर मंढान भी लगेगा। कल 15 जनवरी को देव डोली शाही स्नान के लिए प्रातः शिव विश्राम गृह से हरकी पैड़ी के लिए प्रस्थान करेंगी।
देव डोली यात्रा के इस आयोजन में महंत अनिल गिरी रीता चमोली, रश्मि आदेश गिरी, प्रेम प्रकाश धस्माना, आशीष पुरा, आशुतोष गिरी, सुभाष शर्मा, मुकेश कोठियाल सहित अनेक श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।