हरिद्वार पुलिस नए साल में उन लोगों के चेहरे खुशी से खिला दिए जिनके मोबाइल गुम हो रखे थे, 55 लाख कीमत के 353 मोबाइल उनके मालिकों को पहुंचाएं।

Police समस्या हरिद्वार
Listen to this article

नए साल में हरिद्वार पुलिस ने लोगों को दिया तोहफा, तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हरिद्वार पुलिस ने लौटाए, लोगों के खोए हुए 353 मोबाइल जिन्हें पाकर जनता हुई गदगद। पिछले छह महीने में 1376 मोबाइल कर चुकी है बरामद, हरिद्वार पुलिस।


नए साल की नायाब शुरुआत करते हुए हरिद्वार पुलिस द्वारा आमजन को दिया गया यादगार तोहफा बना आकर्षण का केन्द्र, खिले चेहरों के साथ आमजन ने हरिद्वार पुलिस का आभार जताया।

सीसीआर भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे I.G गढ़वाल रेंज करण सिंह नगन्याल व एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा मोबाइल स्वामियों को उनके खोए मोबाइल वापस लौटाए। करीब 55 लाख बाजार कीमत के 353 खोए हुए मोबाइल वापस पाकर उम्मीद छोड़ चुके मोबाइल स्वामियों ने हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।

साइबर सेल टीम द्वारा प्राप्त प्रार्थनापत्रों के आधार पर मोबाइल फोनों को को पूरे भारत से ट्रेस किया गया तो उनकी लोकेशन सुदूर दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में मिली ।तत्पश्चात टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाइल सकुशल बरामद किए और आज एक भरी सभा में उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए।

विगत लगभग 6 महीनों से हरिद्वार पुलिस चलाए जा रहे अभियान में अब तक 01 करोड़ 61 लाख रुपए के 1376 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सौंप चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.