दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय दिव्य भारत शिक्षा मंदिर में रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती तथा मिशन स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिषेक चौहान (खंड कार्यवाह- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), विशिष्ट अतिथि श सतेंद्र चमोली (प्रवक्ता हिंदी, राजकीय इंटर कॉलेज मोहनचट्टी), भारत भूषण (भूतपूर्व राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक), बच्चन सिंह बिष्ट (ग्राम प्रधान मल्ला बनास तथा यमकेश्वर ब्लॉक प्रधान संघ अध्यक्ष), दीपक शर्मा (निवासी रुड़की), रंजनीश चौहान (खंड सेवा प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बहादराबाद) चिराग महेता (दयानंद आश्रम, ऋषिकेश), डॉ गौतम चटर्जी , रोहित चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में बच्चों द्वारा सुंदर नृत्य तथा योग प्रस्तुति दी गई। इसी बीच राम वाहिनी तथा लक्ष्मण वाहिनी द्वारा कबड्डी खेल खेला गया जिसमें राम वाहिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा पूरी टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाई तथा फल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मिशन सह संयोजक प्रशांत खरे , परिसर प्रमुख उमा शंकर, विद्यालय प्रधानाचार्य श राजेंद्र प्रसाद , सभी बालक -बालिकाएं, शिक्षकगण तथा कार्यकर्तागण आदि उपस्थित रहे।