हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में स्थित सूखी नदी में राजाजी टाइगर रिज़र्व पार्क से निकलकर हाथियों एक झुंड पहुंचा, झुंड में छह बड़े हथियों के साथ तीन नन्हे हाथी भी शामिल थे, हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई, स्थानीय लोगों ने हथियों के झुंड को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, यह वीडियो कल का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि सुखी नदी में नौ हाथियों का झुंड घूम रहा हुए हैं, झुंड में शामिल तीन बच्चे हाथी अठखेलियां कर रहे हैं जबकि 6 वयस्क हाथी उनके साथ चल रहे है, आपको बता दे कि खड़खड़ी क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व की सीमा से सटा हुआ है और अक्सर जंगली हाथी आबादी में आ जाते हैं।

