बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार की प्रमुख रामलीलाओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर दशहरा पर आयोजित किया गया और रावण कुंभकरण के पुतलो के दहन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। भेल सेक्टर 4 की श्री नटराज रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा मेले में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां आए हुए दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया ।
इसके अलावा भेल में सेक्टर 3 सेक्टर 1 ,ज्वालापुर, कनखल ,रोडी बेल आदि स्थानों पर रावण के पुतलो का दहन किया गया।
उत्तरी हरिद्वार में राम नाट्य संस्थान भीमगोडा द्वारा पंत दीप मैदान में दशहरा मेला आयोजित किया गया जहां जब रावण के पुतले का दहन किया गया तो हजारों की संख्या में लोग बुराई पर सच्चाई की जीत के साक्षी बने।
रामलीला समिति भूपत वाला द्वारा दूधाधारी चौक के समीप शनि मंदिर के सामने दशहरा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यहां भी हजारों की संख्या में दर्शकों ने मैदान में हो रहे राम रावण युद्ध को देखा।