हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा जमालपुर रोड पर अनधिकृत तौर पर बना रहे तीन आवासों को सील किया। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्राधिकरण कार्यालय में योजित वाद के अन्तर्गत जयदीप वालिया/हितबद्ध व्यक्ति द्वारा घासीराम कालोनी के बगल में जगदाता फार्म के पीछे जमालपुर रोड, हरिद्वार में किये जा रहे 03 एकल आवासीय अनाधिकृत निर्माण को आदेश संख्या 5073 दिनांक 03.01.2025 के क्रम में आज दिनांक 07.01.2025 को क्षेत्रीय अवर अभियन्ता संदीप उनियाल के नेतृत्व में प्राधिकरण टीम में उपस्थित सेक्टर सुपरवाईजर राधवराम, ललित कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में सील किया गया।