सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग, नशा सामग्री की तस्करी पर लगाम लगाने सहित निकाय चुनाव एवं स्नान पर्वों के सकुशल आयोजन के लिए एस एस पी हरिद्वार ने मातहतों को दिए ये निर्देश।

Police प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article

एसएसपी कैंप ऑफिस हरिद्वार में कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स के साथ समीक्षा गोष्ठी आयोजित।

निकाय चुनाव एवं स्नान पर्वों के सकुशल आयोजन पर रहा कप्तान का फोकस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग को बताया जरूरी, हर पहलू पर नजर रखने के दिए निर्देश
मातहत को अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने व तेजी से अस्लाह जमा करने को कहा

आगामी निकाय चुनाव एवं स्नान पर्वों के दृष्टिगत एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आज अपने कैंप ऑफिस में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स की मीटिंग आयोजित की गई।

इस दौरान एस एस पी डोबाल द्वारा निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए गए-

1- चुनाव के दौरान संवेदनशीलता अधिक रहती है। नशा सामग्री की तस्करी पर और अधिक सख्ती से लगाम लगाएं इसमें कोई भी प्रभारी किसी प्रकार की लापरवाही ना करें l

2- सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल का दायित्व मौजूदा समय में बहुत अधिक बढ़ गया है। सम्बन्धित ये सुनिश्चित करें कि जनपद में कानून – व्यवस्था को प्रभावित करने वाली हर पोस्ट या टिप्पणी को उच्चाधिकारीगण के संज्ञान में लाएं तथा उन पर लीगल कार्रवाई अमल में लाई जाए l

3- चुनाव में समय से चुनाव में लगने वाले फोर्स का सही डेप्लॉयमेंट तय करें। ये स्पष्ट रहे कि फोर्स उपलब्ध कितनी है और कितना अतिरिक्त फोर्स चाहिए।

4- सभी सीओ साहबान सुनिश्चित करें कि थाना प्रभारी अस्लाह जमा करने में तेजी लाएं। संवेदनशील स्थलों पर विशेष ध्यान रहे।

5- बॉर्डर पर चैकिंग बढ़ाई जाए। सुनिश्चित किया जाए कि आपराधिक तत्व जिले में प्रवेश न करें।

6- सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि वांछित अपराधियों पर ईनाम घोषित करें तथा नशा कारोबारियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर अवगत कराना सुनिश्चित करें ।

7- आगामी मकर संक्रांति स्नान की तैयारियां समय से पूरी की जाएं यह स्नान बहुत ही महत्वपूर्ण होता है सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की कोताही न हो।

मीटिंग के दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस ऑफिसर्स सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.