गौ तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ में 10000 के इनामी गौ तस्कर को लगी गोली, देखें एस एस पी हरिद्वार ने क्या कहा।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

देर रात हरिद्वार पुलिस और गौतस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में गो तस्कर के पैर में लगी गोली, एम्स रैफर।नए साल के शुरुआत से ही एस एस पी हरिद्वार के नेतृत्व में अपराधियों पर हावी दिख रही हरिद्वार पुलिस।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि रात भगवानपुर पुलिस क्षेत्र में चैकिंग अभियान पर थी। इसी दौरान हसनपुर डाडाजलालपुर के समीप पुलिस ने संदिग्ध एक बाइक सवार को रुकने का सकेत दिया, लेकिन बाइक सवार ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए जवाबी कार्रवाई की। जिसे बाद बाइक सवार बदमाश नदी की ओर भाग खड़ा हुआ।

कप्तान ने बताया कि पुलिस ने बाइक सवार बदमाश का पीछा करते हुए उस को घेरकर आत्मसमर्पण करने को बोला, तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के दौरान बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद दबोच लिया। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस और बाइक बरामद की। घायल बदमाश को उपचार के लिए रुड़की के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए गौतस्कर का नाम इस्तेकार उर्फ अमरुद उर्फ लौटा पुत्र इरफान निवासी ग्राम सिकरौडा, भगवानपुर, हरिद्वार है जो कि ₹10000 का इनामी भी है। इसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजे जा रहा है और कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।

बदमाश पर गौतस्करी समेत चोरी व NDPS Act के मुकदमे भी हैं दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published.