शुरू में दुगने हुए फिर लालच में 13 लाख गंवा दिए, हरिद्वार के कलियर में पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू ।

Police अपराध हरिद्वार

हरिद्वार के कलियर में एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर करीब 13 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना कलियर क्षेत्र के दरियापुर दयालपुर निवासी अनिता भंडारी ने कलियर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फेसबुक पर पैसों को डबल करने का एक विज्ञापन देखा था। जिसे देखने पर उस पर क्लिक करने पर वाट्सएप पर मैसेज आ गया। वाट्सएप पर आने के बाद एक उनकी ओर से टास्क दिया गया। जिसको महिला में पूरा कर लिया। टास्क पूरा करने पर कुछ पैसा उसके खाते में आ गया और उसके बाद पीडि़त महिला को एक आईडी दी गई। जो टेलीग्राम से जुडी हुई थी।
उसके बाद उन्होंने महिला को फिर टास्क दिया ओर उस पर महिला को पैसा लगाने के लिए कहा गया। महिला ने 1 हजार रुपए लगा दिए। जिसके बाद महिला के खाते में डबल पैसा आ गया। महिला को लालच में लेकर उससे अलग-अलग कई बार ट्रांजक्शन कर करीब 13 लाख रुपये धोखाधड़ी कर ठगी लिए।
पीडि़त महिला ने पुलिस को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि महिला की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी करने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *