उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी का 99 वां जन्मदिन जी0आई0 सी0 श्यामपुर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जीआईसी श्यामपुर के पास स्थित आदर्श इंटर कॉलेज श्यामपुर के भी बच्चों ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इस जयंती कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लाल ढंग क्षेत्र की भाजपा अध्यक्ष सीमा चौहान सहित उपाध्यक्ष सरिता अमोली ,महामंत्री सुरेंद्र रावत एवं सोशल मीडिया प्रभारी मनोज तथा पत्रकार मुकेश कुमार जी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा श्री बडोनी जी के जीवन परिचय एवं उत्तराखंड लोक संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना रहा जिसने सबका दिल जीत लिया ।कार्यक्रम का संचालन राजेश राय प्रवक्ता श्यामपुर एवम गणेश प्रसाद रतूड़ी ने गढ़वाली भाषा मे किया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
छात्र छात्राओं द्वारा इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता एवम चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया विद्यालय के छात्र मोहित सक्सेना ने श्री बडोनी जी की हू बहू तस्वीर बनाकर प्रथम स्थान पाया तथा प्रिया पाल द्वारा श्री बडोनी जी के जीवन का सुंदर परिचय देकर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वरिष्ठ प्रवक्ता उपेंद्र कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री इंद्रमणि बडोनी जी गढ़वाल रियासत के अखोडी गांव से निकालकर उत्तराखंड के गांधी के रूप में पूरे विश्व पटल में छाए जिनके किए गए कार्यों को बच्चों द्वारा आत्मसात किया जाना एवं उनके पथ पर चलना प्रेरणादायक रहेगा।
आदर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिषेक पैन्यूली ने भी मंच से बच्चों को संबोधित किया। राइका श्यामपुर के प्रधानाचार्य महेंद्र लाल ने इस कार्यक्रम से बच्चों के मन के अंदर चल रहे उत्साह का वर्णन किया ।बच्चों का रविवार के दिन भी जयंती में इतनी बड़ी संख्या में शामिल होना यह दर्शाता है कि हमारे आदर्श पुरुष हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य प्रतिभा वाले मार्गदर्शक है
कार्यक्रम समाप्ति पर विद्यालय में गढ़ भोज का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को झींगोर की खीर खिलाई गई मांडवे की रोटी तथा गहत का फाडू , खीरे का रायता आदि गढ़वाली व्यंजन परोसा गया।
जयंती के शुभ अवसर पर राजकीय इंटर कालेज श्यामपुर और आदर्श इंटर कालेज के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।