नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट 2025 के लिए हरिद्वार जिले की टीम के गठन के लिए ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं जारी,भगवानपुर ब्लॉक चैंपियनशिप कल।

खेल हरिद्वार
Listen to this article

नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक मीट 2025 के लिए हरिद्वार जिले की टीम के गठन के लिए ब्लॉक स्तर पर एथलीट प्रतियोगिताएं जारी हैं, इस वर्ष जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार एवं डिस्टिक स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक स्तर पर बालक एवं बालिका एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। गत 10 और 11 अप्रैल को लक्सर ब्लॉक एवं गुरुकुल नारसन ब्लॉक की एथलेटिक प्रतियोगिता संपन्न हो चुकी है , इन दोनों ब्लॉकों से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन किया जा चुका है ।इसी क्रम में भगवानपुर ब्लॉक की बालक एवं बालिका एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन कल दिनांक 14 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को अचीवर स्पोर्ट्स अकैडमी भगवानपुर के क्रीड़ा मैदान पर किया जाएगा ।

भगवानपुर ब्लॉक के वे सभी एथलीट खिलाड़ी बालक एवं बालिका जो इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल एथलीट मीट 2025 में खेलना चाहते हैं उनको अपने ब्लॉक ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में प्रतिभाग करना होगा।ब्लॉक टीम में चुने जाने पर खिलाड़ी एथलीट दिनांक 11 मइ 2025 को ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी ढंडेरा रुड़की में अपने ब्लॉक की टीम से भाग लेने का अवसर मिलेगा। यह जानकारी देते हुए एथलीट संगठन के सचिव भारत भूषण ने बताया कि उक्त ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने वाले सभी एथलीट खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड एवं आयु प्रमाण पत्र तथा ₹25 पंजीकरण शुल्क प्रति इवेंट जमा करना होगा ।विजेता एथलीट खिलाड़ियों मैरिट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा इसके साथ ही ब्लॉक चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी एथलीट खिलाड़ियों को प्रतिभाग/पार्टिसिपेशन प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे ।
भारत भूषण ने सभी ब्लॉकों के प्रशिक्षकों एवं एथलेटिक खेल प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अपने ब्लॉक के बालक बालिका एथलीट खिलाड़ियों को ब्लॉक चैंपियनशिप में भेज कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
उन्होंने बताया कि रुड़की ब्लॉक स्तरीय बालक बालिका एथलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 18 अप्रैल 2025 को ड्रीम ओलंपिक स्पोर्ट्स अकैडमी रुड़की में संपन्न किया जाएगा। इस दौरान पर जिला एथलेटिक संगठन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल और अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.