सदैव प्रासंगिक रहेगा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन दर्शन-सुबोध उनियाल, एनयूजेआई ने किया सम्मान समारोह का आयोजन।

शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

एनयूजेआई ने किया अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन
समारोह में डा.शिवा अग्रवाल की पुस्तक यादों के दस्तखत का विमोचन भी किया गया।
सदैव प्रासंगिक रहेगा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन दर्शन-सुबोध उनियाल
हरिद्वार। नेशनल यूनियन का जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड की जनपद हरिद्वार की इकाई के तत्वावधान में प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान समारोह एवं डा.शिवा अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक ‘यादों के दस्तख़त’ का विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि साहित्यकार डा.योगेन्द्र नाथ शर्मा अरुण, संस्कृत शिक्षा निदेशक डा.आनन्द भारद्वाज,विधायक विजय पाल सजवान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड संस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेश चन्द्र शास्त्री ने की। कार्यक्रम के दौरान खेल, पत्रकारिता व शिक्षा क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वालों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजक मंडल द्वारा फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनका जीवन दर्शन सदैव प्रासंगिक रहेगा। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र देश दुनिया को नई राह दिखा रहे हैं। पत्रकारिता अपने सिद्धांतों पर खरी रहेगी तो समाज का उत्थान भी निश्चित रूप से होगा। पत्रकार जनता का असली नुमाइंदा है। सरकार की विकास नीति के साथ-साथ कमियों को भी समाज के सम्मुख पहुंचाता है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पत्रकारों से सही खबर को समाज के बीच पहुंचाने का आग्रह किया। पुस्तक के सन्दर्भ में श्री उनियाल ने कहा कि बेहद ख़ुशी है कि एक प्रतिभाशाली एवं उच्च शिक्षित पत्रकार ने अपनी रचनाओं को पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया। उन्होंने युवा कवि डॉ. शिवा को बधाई दी एवं सम्मानित किया।
उत्तराखंड संस्कृत विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो.दिनेशचंद्र शास्त्री ने कहा कि आचार्य गणेश शंकर विद्यार्थी ने समाज को दिशा देने का काम किया। उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएग। उन्होंने डॉ. शिवा के यूनिवर्सिटी के दिनों को याद करते हुए पुस्तक यादों के दस्तखत कि भूमिका पर प्रकाश डाला। पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ साहित्यकार डा.योगेंद्रनाथ शर्मा ने कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि उनकी जन्मस्थली कनखल के अक्षर साधक डॉ. शिवा कि पुस्तक का वह विमोचन कर रहे हैँ। उनकी कविताओं का पाठ करते हुए डॉ. अरुण ने कहा कि उन्हें अपना बचपन याद आ गया। निदेशक संस्कृत शिक्षा उत्तराखण्ड आनन्द भारद्वाज ने अपना सारगर्भित वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि निर्भीक पत्रकारिता समाज को आईना दिखाने का काम करती है। उत्तराखण्ड राज्य की भौगोलिक परिस्थिति पर पत्रकार समाज अपना अनुकरणीय योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. शिवा अग्रवाल की पुस्तक यादों के दस्तखत अवश्य ही समाज को प्रेरणा देगी।
एनयूजेआई के प्रदेश अध्यक्ष सुनील दत्त पांडेय ने कहा कि एनयूजेआई देश के पत्रकारों कि सबसे बड़ी संस्था है एवं हरिद्वार कि पत्रकारिता अपने रचनात्मक योगदान के लिये जानी जाती है। उन्होंने कार्यक्रम कि रूपरेखा पर प्रकाश डाला। एनयूजे(आई) हरिद्वार के जिलाध्यक्ष आदेश त्यागी ने सभी अतिथियों का आभार जताते हुए कहा कि एनयूजेआई पत्रकारों के हितों में काम कर रही है। संगठित होकर पत्रकारों के हितों को सुरक्षित रखा जा सकता है। आचार्य गणेश शंकर स्मृति सम्मान समारोह प्रतिवर्ष मनाया जाता है। उनके विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र हित में अपना योगदान दें। संस्था के जिला महामंत्री एवं पुस्तक के लेखक डॉ.शिवा अग्रवाल ने कहा कि यह अवसर उनके लिये भावुक करने वाला है। किताब का विमोचन उनका सपना पूरा होने जैसा है। उन्होंने वहां मौजूद सभी विद्वानों को प्रणाम करते हुए आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ल ने भी अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने असतो माँ सदगमय का उदाहरण देते हुए विद्यार्थी जी के योगदान कि तुलना अमृत्व से की।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि एनयूजेआई के माध्यम से पत्रकारों के हितों एवं सुरक्षा को लेकर हमेशा ही योगदान दिया जाता है। अपनी लेखनी के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम भी पत्रकार समाज करता चला आ रहा है। कार्यक्रम को प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा एवं महामंत्री डॉ. प्रदीप जोशी ने भी सम्बोधित किया। पदाधिकारी द्वय ने विद्यार्थी जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन धर्मेन्द्र चौधरी और बालकृष्ण शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संयोजक मंडल के राजेंद्रनाथ गोस्वामी, धर्मेन्द्र चौधरी, राहुल वर्मा, सुनील पाल, संदीप रावत, बालकृष्ण शास्त्री, राव रियासत पुंडीर, प्रतिभा वर्मा, कुमकुम शर्मा, जहांगीर आलम, रविंद्र पाल सिंह, पुलकित शुक्ला, सतीश गुजराल, प्रेस क्लब अध्यक्ष अमित शर्मा महामंत्री प्रदीप जोशी, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गुलशन नैय्यर,बिजेंद्र हर्ष, यूनियन के जिला अध्यक्ष संजय आर्य,रत्नमणि डोभाल, विक्रम छाछर, त्रिलोकचंद्र भट्ट, नौशाद खान, राजकुमार पाल, शाहनवाज, रोहित सिखौला, हिमांशु द्विवेदी, राधिका नागरथ ,लव शर्मा, संतोष, अमरीश आदि सहित बड़ी संख्या में पत्रकार व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इन्हें किया गया।
इन्हें सम्मानित किया गया – पत्रकारिता के लिये इंडिया न्यूज़ के रेजिडेंट एडिटर संजय श्रीवास्तव, आयुर्वेद चिकत्सा के लिये दीपक वैद्य, शिक्षा के क्षेत्र में प्रो.पीएस चौहान, खेल के क्षेत्र में संगीता राणा, संदीप कुमार को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.