बाबा बलराम दास हठयोगी ने दोनों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दोनों अध्यक्षों को 15 दिनों का समय देते हुए कानूनी नोटिस भेजा।

धार्मिक राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व प्रवक्ता बाबा बलराम दास हठयोगी ने दोनों अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दोनों अध्यक्षों को कानूनी नोटिस भेजा है। श्रवणनाथ नगर स्थित श्री रामानंद आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के महामंत्री बाबा हठयोगी ने कहा कि अखाड़ा परिषद, जो संत समाज की सर्वोच्च संस्था है, कुछ व्यक्तियों के निजी स्वार्थ और राजनीति का शिकार हो गई है, जिससे संत समाज की छवि धूमिल हो रही है।
बाबा हठयोगी ने आरोप लगाया कि अखाड़ा परिषद की संपत्तियों को सस्ते स्टांप पर बेचा जा रहा है और इन संपत्तियों पर फ्लैट, होटल, और अन्य व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस धनराशि का बंदरबांट किया जा रहा है और अखाड़ा परिषद इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि पिछले हरिद्वार कुंभ में अखाड़ों को सरकार द्वारा दी गई धनराशि का कोई उपयोग जनहित में नहीं हुआ। जबकि आज तक अखाड़ों ने सरकार से प्राप्त धनराशि का ब्यौरा नहीं दिया की सरकारी धन को कहां और कैसे खर्च किया गया है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज कुंभ में अखाड़ों को धनराशि देने का दबाव बनाने के बावजूद मुख्यमंत्री ने यह धनराशि नहीं दी। बाबा हठयोगी ने कहा कि अखाड़ों में भूमाफियाओं, राजनेताओं और ठेकेदारों का अनुचित हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है, और यह स्थिति संत समाज की गरिमा को खंडित कर रही है।
बाबा हठयोगी ने दोनों गुटों के अध्यक्षों को 15 दिनों का नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह इस मामले को उच्च न्यायालय में ले जाने के लिए बाध्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.