हरिद्वार के होटल में छत्तीसगढ़ के एक यात्री ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की।

आपदा हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार में चित्रा टॉकीज वाली गली में स्थित एक होटल में छत्तीसगढ़ के यात्री ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने जानकारी देकर बताया कि रविवार दोपहर शिवमूर्ति चौक के निकट चित्रा रेजीडेंसी में ठहरे एक यात्री के सुबह से कमरे से बाहर नहीं निकलने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने कई दफा दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। बताया कि वीडियो ग्राफी करते हुए कमरा खुलवाया गया तो यात्री का शव बेड पर पड़ा हुआ था। यात्री के मुंह से झाग निकल रहा था। प्रथम दृष्टया सामने आया कि यात्री ने जहर खाकर आत्महत्या की है। मृतक की पहचान शेर सिंह नेम पुत्र केसरी नेम, निवासी मकान नंबर 143 कपिल पर, पोस्ट ऑफिस परसोदा, ग्राम पंचायत परसोदा, छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। बताया कि यात्री शनिवार को यहां आकर ठहरा था। उसके परिजन से संपर्क करने का प्रयास कर रहे है, उसके बाद ही आत्महत्या की वजह सामने आ सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.