सुनील सेठी। सरकार को गुमहार कर गलत रिपोर्ट तैयार करने वाली सर्व टीम के खिलाफ व्यापारियों ने बैठक कर जताया विरोध। किसी भी व्यापारी , स्थानीय निवासी का बिना अहित किए हो हरिद्वार का विकास ।
हम विकास के पक्षधर लेकिन बिना किसी को विस्थापित किए बिना किसी तोड़ फोड़ के हो हरिद्वार का सौंदर्यकीरण ,हरिद्वार के विकास में सभी करेंगे सहयोग लेकिन कोरिडोर या पॉड कार के नाम पर किसी भी छोटे से बड़े व्यापारी और स्थानीय नागरिकों का न हो अहित , व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से रखी यह मांग। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम सरकारों को गुमराह कर रही है , विकास योजना बनाते समय हरिद्वार की पौराणिकता का रखा जाए ध्यान। व्यापारियों ने कोरिडोर परियोजना साथ ही पुनः पॉड कार परियोजना से जुड़े डी पी आर तैयार के लिए सर्वे टीम के अधिकारियों के खिलाफ व्यापारियों में भय का माहोल बनाए जाने को लेकर विरोध जताया है । उन्होंने परियोजना सर्वे टीम प्रबंधन पर स्थिति स्पष्ट न करने का लगाया आरोप। महानगर व्यापार मंडल के व्यापारियों ने जिला अध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में सर्वे टीम के खिलाफ विरोध जताते हुए कोरिडोर परियोजना एवं पॉड कार परियोजना पर व्यापारियों के प्रति चिंता व्यक्त की। बैठक के बाद माननीय मुख्यमंत्री को भी महानगर व्यापार मंडल द्वारा पत्र भी भेजा गया। जिसमे जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि हरिद्वार में जो भय का वातावरण व्यापारियों में कोरिडोर और पॉड कार परियोजना की डी पी आर तैयार के नाम पर परियोजना की सर्वे टीम ने बना दिया है उसे दूर किया जाए ।आज व्यापारी इस कदर परेशान है वो भविष्य के लिए न तो अपनी दुकान सही करवा पा रहा है न ही माल स्टॉक कर पा रहा है। कोई भी बैंक भविष्य की योजनाओं को देखते हुए न तो व्यापारी को लोन दे रहा है न ही उसकी लिमिट बड़ा पा रहा है व्यापारी डरा हुआ है कि भविष्य में क्या होगा ।जिसके लिए मुख्यमंत्री जी को स्थिति स्पष्ट कर इस भय के माहोल को खत्म करते हुए व्यापारियों को राहत देनी चाहिए। महानगर उपाध्यक्ष सुनील मनोचा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीत कमल ने कहा कि पॉड कार का अनैतिक रूट पहले भी व्यापारियों का विरोध झेल चुका है अब फिर उस रूट पर वार्ता होना न्यायसंगत नहीं । हरिद्वार वासी या हरिद्वार का व्यापारी विकास विरोधी नही पक्षधर है लेकिन विकास के नाम पर विनाश हो बरसो से बसे किसी भी व्यापारी को उजाड़ा जाए उसका पक्षधर नहीं विकास हो खाली पड़ी जमीन पर कोरिडोर बनाया जाए और पॉड कार का रानीपुर से शांतिकुंज सप्तऋषि तक हाइवे किनारे गंगा किनारे रूट बना परियोजना को अमल में लाया जाए। कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि कोरिडोर के लिए सड़को को भव्य बनाए हुए हेरिटेज पोल हेरिटेज डिवाइडर चौराहे तिराहे पर फाउंटेन हरिद्वार को भव्य बनाया जाए नए पुल गंगा किनारे से शहर के बीच घाटों का विकास हरकी पोड़ी को और भव्य रूप दिया जाए ऐसे स्वरूप से विकास किया जाए जिससे हरिद्वार की पौराणिकता भी बनी रहे और विकास भी हो किसी का अहित भी न हो। मुख्यमंत्री जी से सभी की अपील है व्यापारिहित में उचित निर्णय लेते हुए ही कोरिडोर योजना एवं पॉड कार परियोजना पर कार्य किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से आटो यूनियन अध्यक्ष हरीश अरोड़ा, जगजीत पुर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, खडखडेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा, वरिष्ट व्यापारी नेता गणेश शर्मा, लक्की सिंह, जिला मंत्री रवि बांगा, सोनू चौधरी, शिप्पी भसीन,दिनेश कुमार नंदा,विनेश शर्मा, खुशी राम छाबड़ा,बंटी प्रकाश,अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे, एस के सैनी, धर्मपाल प्रजापति, सुभाष ठक्कर, ललित अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।