एस पी एस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में तैनात डेंटल सर्जन डा. ललित जैन (52 वर्ष) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। डॉ ललित जैन शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे ओपीडी में बैठकर पेशेंट को देख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने दिल का दौरा पड़ा। उन्हें राजकीय चिकित्सालय के ही आईसीयू में भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि डॉक्टर ललित कुमार जैन मूल रूप से रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं। उनकी बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है और बेटा इंटर में पड़ता है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ऋषिकेश डॉ. पी के चंदोला ने बताया कि उनकी पत्नी सुचेता जैन श्री देव सुमन राजकीय चिकित्सालय नरेंद्रनगर में महिला चिकित्सा अधिकारी के पद पर तैनात है । सूचना पर वह ऋषिकेश पहुंच गई। डेंटल सर्जन की मृत्यु से सभी चिकित्सकों और स्टाफ में शोक व्याप्त हो गया। यहां तैनात चिकित्सक की मृत्यु के पश्चात आवश्यक सेवाओं को छोड़कर चिकित्सालय में अवकाश घोषित कर दिया गया।